डायोड से धारा कितनी दिशाओं में बहती है?

(A) एक दिशा में
(B) दोनों दिशा में
(C) डायोड से धारा प्रवाहित नहीं होती है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Question Asked : [RRB Channai, Bangalore Diesel Driver 2002]

Answer : एक दिशा में

डायोड से धारा एक दिशा में बहती है। धनात्मक ऋणात्मक संधि डायोड में जब किसी बैटरी को इस प्रकार संयोजित किया जाता है कि बैटरी का धन ध्रुव धनात्मक प्रकार के अर्धचालक से और बैटरी का ऋण ध्रुव या ऋणात्मक प्रकार के अर्धचालक से जुड़ा हो तो यह मुक्ति रोधी वोल्टेज का प्रतिरोध करती है। यदि बाह्रा बैटरी की वोल्टेज रोधी वोल्टेज से बढ़ जाएं तो ऋणात्मक प्रकार के क्रिस्टल (N-type crystal) से मुक्त इलेक्ट्रॉन और धनात्मक प्रकार के क्रिस्टल के विवर या होल संधि स्थल को पार करके दूसरे छोर पर स्थानांतरित होंगे। इस प्रकार क्रिस्टल में एक धारा प्रवाहित होने लगेगी इसे अग्रधारा (Forward current) कहते हैं।
Tags : आधुनिक भौतिकी भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dayod Se Dhara Kitni Dishaon Mein Behti Hai