डीडीटी (DDT) क्या है?

(A) एक एन्टीवॉयोटिक
(B) अनअपघटनीय प्रदूषक
(C) अपघटनीय उर्वरक
(D) डाइक्लोरोडाइफ्लूरो टाइटेनियम

Answer : अनअपघटनीय प्रदूषक

Explanation : डीडीटी (DDT) पहला आधुनिक कीटनाशक था जो मलेरिया (Malaria) के विरुद्ध प्रयोग किया गया था किन्तु 1950 के बाद इसे कृषि कीटनाशक के रूप में भी प्रयोग किया जाने लगा खेतों में इसके भारी प्रयोग से मच्छर इसके प्रति प्रतिरोधी (Resistance) हो गये। DDT का पूरा नाम डाईक्लोरो डाईफिनायल ट्राइक्लोरो इथेन (dichlorodiphenyl trichloro ethane) है। वर्तमान समय में यह वायु प्रदूषण में वृद्धि (Growth) का सहायक है। इसका अपघटन नहीं होता है। अत: लम्बे समय तक वायु एवं मृदा में उपस्थित रहता है। इसलिए इसे अनअपघटनीय प्रदूषक के रूप में जाना जाता है।
Tags : पर्यावरण प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ddt Kya Hai