डेसीबल का प्रयोग किसके मापन के लिए होता है?

(A) प्रकाश की गति
(B) ऊष्मा की तीव्रता
(C) ध्वनि की तीव्रता
(D) रेडियो तरंगों की बारंबारता

Question Asked : [RRB Kolkata, Bhubasneshwar Traffic Apprentice 2002]

Answer : ध्वनि की तीव्रता

ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए डेसिबल (db) इकाई प्रयोग की जाती है। डेसिबल स्तर पर छोटी श्रव्य ध्वनि (लगभग) शांत ध्वनि की माप 0 डेसिबल होती है। 10 डेसी​बल से तात्पर्य 10 गुना अधिक शक्तिशाली ध्वनि से है। डेसीबल मान एक निश्चित संदर्भ बिंदु के लिए तरंग की तीव्रता का लॉगरिदमिक अनुपात होता है। अच्छी नींद के लिए ये जरुरी है कि उस दौरान आसपास रहने वाला शोर 35 डेसीबल से ज्यादा ना हो और दिन के समय ध्वनि 45 डेसीबल से ज्यादा ना हो लेकिन आजकल ध्वनि का स्तर इससे तीन-चार गुना बढ़ गया है और असहनीय हो चुका है। ध्वनि की तीव्रता 90 डेसीबल से ज्यादा होने पर लोगों के सुनने की क्षमता प्रभावित होने लगती है और लम्बे समय तक ऐसे माहौल में रहने पर शरीर पर दुष्प्रभाव दिखाई देने लगते हैं। मसल्स में खिंचाव आने लगता है और न्यूरोटिक मेन्टल डिसऑर्डर होने लगता है।
Tags : अविष्कार तथा अविष्कारक भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Decibel Ka Prayog Kiske Mapan Ke Liye Hota Hai