दीपक पूनिया का संबंध किस खेल से है?
(A) बैडमिंटन
(B) कुश्ती
(C) टेबिल टेनिस
(D) हॉकी
Explanation : दीपक पूनिया का संबंध कुश्ती खेल से है। वह भारतीय कुश्ती (Indian wrestling) के पोस्टर ब्वॉय बन चुके है। सेना में नायब सूबेदार दीपक को केतली पहलवान के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल गांव के सरपंच ने एक बार केतली में दीपक को दूध पीने के लिए दिया। उन्होंने एक बार में ही उसे खत्म कर दिया। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक चार केतली खत्म कर दी। बस, तभी से उनका नाम ‘केतली पहलवान’ पड़ गया। हरियाणा के झज्जर जिले के छारा गांव के दीपक चार साल की उम्र में अखाड़े में उतर गए थे। दूध बेचने वाले का यह बेटा पहलवानी कर पिता का बोझ कम करना चाहता था। दीपक को कुश्ती विरासत में मिली थी। उनके दादा और पिता भी पहलवानी करते थे। नई दिल्ली के छत्रछाल स्टेडियम का यह पहलवान 2018 में जूनियर विश्व चैंपियनिशप में रजत और अगले साल स्वर्ण जीतकर सुर्खियों में आया था। उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वर्ष 2019 में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले दीपक टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक से चूक गए।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : भारतीय कुश्ती खिलाड़ी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams