देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य कहाँ स्थित है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) असम
(C) ओडिशा
(D) महाराष्ट्र

Answer : असम

Explanation : देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य असम में स्थित है। यह अभयारण्य असम के डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया ज़िलों में स्थित है और 111.19 वर्ग किमी (42.93 वर्ग मील) वर्षा वन क्षेत्र को कवर करता है। यह असम घाटी के उष्णकटिबंधीय आर्द्र सदाबहार वन का एक हिस्सा है और इसमें तीन भाग- जेयपोर (Jeypore), ऊपरी देहिंग नदी (Upper Dehing River) और डिरोक वर्षावन (Dirok Rainforest) शामिल हैं। असम सरकार ने महीनों के विवाद के बाद 6 जुलाई, 2020 को देहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य (Dehing Patkai Wildlife Sanctuary) को राष्ट्रीय उद्यान में अपग्रेड करने के लिए निर्णय लिया है। बता दे कि केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय के प्रोजेक्ट एलीफेंट के तहत 1992 में देहिंग पटकाई को एलीफेंट रिजर्व घोषित किया गया था। जिसके बाद 13 जून, 2004 को देहिंग पटकाई को एक वन्यजीव अभयारण्य के रूप में घोषित किया गया था।
Tags : असम वन्यजीव अभयारण्य
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dehing Patkai Wildlife Sanctuary Kahan Sthit Hai