Delhi GK in Hindi

1. मुगल काल में सबसे पहले दिल्ली में एक मदरसे का निर्माण किस शासक ने करवाया था?

  • (A) बाबर
  • (B) अकबर
  • (C) हुमायूं
  • (D) जहांगीर

2. दिल्ली के पुराने किले के पश्चिम में माहम अंगा ने एक मदरसे का निर्माण कब करवाया था?

  • (A) 1526 ई.
  • (B) 1561 ई.
  • (C) 1515 ई.
  • (D) 1597 ई.

3. दिल्ली का कुल क्षेत्रफल कितना है?

  • (A) 2489 वर्ग किलोमीटर
  • (B) 3569 वर्ग किलोमीटर
  • (C) 1889 वर्ग किलोमीटर
  • (D) 1483 वर्ग किलोमीटर

4. किस दिल्ली के बादशाह की पत्नी का नाम "जीनत महल" था?

  • (A) अहमदशाह
  • (B) शाहआलम
  • (C) बहादुरशाह जफर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5. किसको "डंका बेगम" की उपाधि मिली थी?

  • (A) नूरजहां
  • (B) जीनत महल
  • (C) रजिया सुल्ताना
  • (D) मुमताज

6. दिल्ली मेट्रो हर स्टेशन में लगभग कितने समय के लिए रूकती है?

  • (A) लगभग 20 सेकेंड
  • (B) लगभग 30 सेकेंड
  • (C) लगभग 60 सेकेंड
  • (D) लगभग 2 मिनट

7. भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानान्तरित की गई?

  • (A) 1913
  • (B) 1911
  • (C) 1915
  • (D) 1914

8. 1912 ई. में किसको दिल्ली में मुख्य वास्तुकार नियुक्त किया गया था?

  • (A) हरबर्ट बेकर
  • (B) सर डेविड अचटर्नेली
  • (C) इडविन ल्युटियन
  • (D) लॉर्ड क्लाइव

9. दिल्ली में कुल कितने जिले है?

  • (A) 19
  • (B) 22
  • (C) 9
  • (D) 42

10. दिल्ली में राष्ट्रपति भवन कहॉं स्थित है?

  • (A) रायसीना पहाड़ी पर
  • (B) कनॉट प्लेस
  • (C) दरिया गंज
  • (D) चाण्क्यपुरी

11. दिल्ली में राष्ट्रपति भवन बनकर कब तैयार हुआ था?

  • (A) 1933 में
  • (B) 1925 में
  • (C) 1921 में
  • (D) 1929 में

12. दिल्ली के पूर्व में कौन-सी नदी बहती है?

  • (A) गंगा
  • (B) सरस्वती
  • (C) यमुना
  • (D) ब्रहमपुत्र

13. दिल्ली में स्थित लाल किले के निर्माण में कितना समय लगा था?

  • (A) 7 वर्ष 8 महीने
  • (B) 11 वर्ष 5 महीने
  • (C) 9 वर्ष 3 महीने
  • (D) 5 वर्ष 3 महीने

14. दिल्ली में बिड़ला मन्दिर की नींव धौलपुर के महाराणा उदय मानसिंह के द्वारा कब रखी गई थी?

  • (A) 20 मार्च, 1930 को
  • (B) 12 जुलाई, 1945 को
  • (C) 27 अगस्त, 1940 को
  • (D) 26 मार्च, 1933 को

15. दिल्ली में विश्व में सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर परिसर कौन-सा है?

  • (A) बिरला मंदिर
  • (B) आद्या कात्यायिनी शक्तिपीठ मंदिर
  • (C) अक्षरधाम मंदिर
  • (D) बहाई मंदिर

16. दिल्ली के सचिवालय का डिजाइन किसने बनाया था?

  • (A) जार्ज पंचम ने
  • (B) ल्युटियन ने
  • (C) हर्बर्ट बेकर ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

17. संसद भवन का डिजाइन किसने बनाया था?

  • (A) पिटर थॉमस ने
  • (B) लॉर्ड डलहौजी ने
  • (C) ल्युटियन व बेकर ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

18. दिल्ली में कुल कितने राष्ट्रीय धरोहर स्थल घोषित किए हैं?

  • (A) 130
  • (B) 150
  • (C) 114
  • (D) 175

19. दिल्ली में अतगा खां का मकबरा निजामुद्दीन इलाके में स्थित है, इस मकबरे का निर्माण किसके शासन काल में हुआ था?

  • (A) जहांगीर
  • (B) शाहजहां
  • (C) अकबर
  • (D) औरंगजेब

20. दिल्ली के किस मुगल शासक के शासनकाल में अतगा खां न्याय मंत्री था?

  • (A) नादिरशाह
  • (B) शाहआलम
  • (C) अलाउद्दीन खिलजी
  • (D) अकबर

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted