Delhi GK Quiz in Hindi

1. "बुझा है चिराग-ए-दिल्ली" दिल्ली के लिए ऐसा किसने कहा था?

  • (A) मुगलों ने
  • (B) अंग्रेजों ने
  • (C) दिल्ली वासियों ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

2. दिल्ली का प्रथम रेजिडेंट और चीफ कमिश्नर था?

  • (A) लॉर्ड वेलेजली
  • (B) इडविन ल्युटियन
  • (C) सर डेविड अचटर्नेली
  • (D) इनमें से कोई नहीं

3. इंदिरा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा का टर्मिनल-3 कितने US$ की लागत से बनाया गया है?

  • (A) 29.3 करोड़ डॉलर
  • (B) 24 करोड़ डॉलर
  • (C) 19.3 करोड़ डॉलर
  • (D) 42 करोड़ डॉलर

4. औरंगजेब दिल्ली की राजगद्दी पर कब बैठा था?

  • (A) 1665 ई में
  • (B) 1652 ई में
  • (C) 1655 ई में
  • (D) 1658 ई में

5. दिल्ली के किस शासक ने गद्दी पर बैठते समय "आलमगीर" की उपाधि धारण की थी?

  • (A) औरंगजेब
  • (B) शाहजहां
  • (C) जहांगीर
  • (D) अकबर

6. दिल्ली मेट्रो की गति कितनी है?

  • (A) 80 किमी/घंटा
  • (B) 100 किमी/घंटा
  • (C) 120 किमी/घंटा
  • (D) 60 किमी/घंटा

7. 2014 के चुनाव डॉ. हर्षवर्धन दिल्ली राज्य के किस क्षेत्र से लोकसभा सदस्य चुने गए है?

  • (A) चांदनी चौक
  • (B) उत्तर-पूर्वी दिल्ली
  • (C) दक्षिण दिल्ली
  • (D) पूर्वी दिल्ली

8. वर्तमान में पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से लोकसभा सदस्य है?

  • (A) प्रवेश वर्मा
  • (B) महेश गिरि
  • (C) मीनाक्षी लेखी
  • (D) रमेश विधूड़ी

9. कौन दिल्ली के पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर्स थे?

  • (A) बालेश्वर खुराणा
  • (B) आदित्यनाथ झा
  • (C) सुंदर लाल मिश्रा
  • (D) एम.सी. चतुर्वेदी

10. भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की समाधि है?

  • (A) शक्ति स्थल
  • (B) समता स्थल
  • (C) एकता स्थल
  • (D) शांतिवन

11. एशिया का सबसे महत्वपूर्ण पुस्तकालय दिल्ली में कहॉं स्थित है?

  • (A) चांदनी चौक में
  • (B) लालकिले में
  • (C) राष्ट्रपति भवन में
  • (D) संसद भवन में

12. दिल्ली में कुल विधानसभा क्षेत्रों की संख्या कितनी है?

  • (A) 85
  • (B) 47
  • (C) 70
  • (D) 23

13. दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर कौन-सा है?

  • (A) टोक्यो
  • (B) दिल्ली
  • (C) बीजिंग
  • (D) लंदन

14. देश में सबसे अधिक हिंसक अपराध वाला शहर कौन-सा है?

  • (A) पटना
  • (B) दिल्ली
  • (C) कानपुर
  • (D) मुम्बई

15. दिल्ली विश्व में सबसे बड़ा शहरी क्षेत्र कौन-सा है

  • (A) पहला
  • (B) दूसरा
  • (C) तीसरा
  • (D) चौथा

16. दिल्ली में स्थित जंतर-मंतर का निर्माण किसने करवाया था?

  • (A) औरंगजेब ने
  • (B) मुहम्मद शाह रंगीले ने
  • (C) नासिरुद्दीन महमूद शाह ने
  • (D) जयपुर के राजा सवाई जयसिंह ने

17. जयपुर के राजा सवाई जयसिंह ने दिल्ली में जंतर-मंतर का निर्माण कब करवाया था?

  • (A) 1724 ई. में
  • (B) 1730 ई. में
  • (C) 1716 ई. में
  • (D) 1707 ई. में

18. विश्व का दूसरा सबसे बड़ा पुस्तक मेला दिल्ली में कहा लगता है?

  • (A) प्रगति मैदान
  • (B) लाल किला
  • (C) कुतुबमीनार
  • (D) दिल्ली हाट

19. दिल्ली में दिगम्बर जैन मंदिर का निर्माण कब हुआ था?

  • (A) 1190 ई. में
  • (B) 1207 ई. में
  • (C) 1302 ई. में
  • (D) 1526 ई. में

20. दिल्ली में पुराना किला कहॉं स्थित है?

  • (A) मथुरा रोड़
  • (B) आगरा रोड़
  • (C) दक्षिण दिल्ली
  • (D) चांदनी चौक

आपका रिजल्ट

आपने में से जवाब सही दिए है।

Right   Wrong   Not attempted