दिल्ली हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश 2022

(A) जस्टिस डीएन पटेल
(B) जस्टिस मुकेश आर शाह
(C) जस्टिस विपिन सांघी
(D) जस्टिस संजय कुमार सेठ

Answer : जस्टिस विपिन सांघी

Explanation : दिल्ली हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी है। उनकी नियुक्ति राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर 11 मार्च 2022 को की। वर्तमान मुख्य न्यायाधीश धीरूभाई नारनभाई पटेल के 12 मार्च 2022 को सेवानिवृत्त होने के बाद सांघी ने 13 मार्च को मुख्य न्यायाधीश पद का कार्यभार ग्रहण किया। विपिन सांघी का जन्म 27 अक्टूबर, 1961 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था और उनका परिवार 1965 में दिल्ली आ गया था। 1983 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीएससी करने वाले सांघी ने इसके बाद विधि संकाय से एलएलबी की। उन्होंने 1986 में एलएलबी करने के बाद बार काउंसिल आफ दिल्ली में पंजीयन कराकर वकालत की प्रैक्टिस शुरू की। विपिन सांघी के दादा अधिवक्ता और पिता वरिष्ठ अधिवक्ता थे। सांघी को केंद्र सरकार के अधिवक्ता पैनल में 1990-91 में शामिल किया गया था। उन्होंने केंद्र का सुप्रीम कोर्ट में प्रतिनिधित्व किया और एमसी जैन कमीशन आफ इंक्वायरी में भी अधिवक्ता के तौर पर शामिल रहे। उन्हें वर्ष 2005 में दिल्ली हाई कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता बनाया गया। वह 29 मई 2006 को दिल्ली हाई कोर्ट में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किए गए और फिर 11 फरवरी 2008 को उन्हें न्यायमूर्ति बनाया गया था।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Delhi High Court Ke Mukhya Nyayadhish