दिल्ली का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?
(A) कुतुबद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) रजिया
(D) बलबन
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2002]
1206 से 1290 ई. के मध्य में दिल्ली पर गुलाम वंश के सुल्तानों का शासन था। कुतुबद्दीन ऐबक (1206-1210 ई.) दिल्ली का पहला तुर्क शासक और तुर्क राज्य का संस्थापक माना जाता है। मुहम्मद गोरी ने भारतीय प्रदेश की विजय करके उन्हें अपने दास कुतुबुद्दीन ऐबक की अधीनता में रख दिया था। 1206 ई. में उसकी मृत्यु के बाद ऐबक दिल्ली का पहला तुर्क सुल्तान बना।
इल्तुतमिश (1211-1236) दिल्ली का पहला सुल्तान था उसने सुल्तान के पद की स्वीकृति गोर के किसी शासक से न लेकर खलीफा से प्राप्त की। यह ऐबक का दामाद था।
सुल्तान रजिया (1236-40) – व्यक्तिगत दृष्टि से रजिया भार की प्रथम स्त्री शासक थीं। वह इल्तुतमिश की योग्य पुत्री थी।
बलबन (1265-1287) – इसने एक नवीन वंश बलबनी वंश (गुलाम वंश के अधीन) की स्थापना की तथा सुल्तान नासिरुद्दीन महमूद उसका दामाद था।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams