दिल्ली का पुराना नाम क्या था?

(A) मद्रास
(B) कलकत्ता
(C) इंद्रप्रस्थ
(D) बड़ौदा

india gate

Answer : इंद्रप्रस्थ (Indraprastha)

Explanation : दिल्ली का पुराना नाम इंद्रप्रस्थ (Indraprastha) था। दिल्ली सहस्त्राब्दियों पुराना शहर है और पौराणिक गाथाओं के अनुसार इंद्रप्रस्थ को पांडवों की बसाई नगरी कहा जाता है, जो उनकी राजधानी थी। दिल्ली या दिल्लिका शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम उदयपुर में प्राप्त शिलालेखों पर पाया गया। इस शिलालेख का समय 1170 इसवीं निर्धारित किया गया। महाराज पृथ्वीराज चौहान को दिल्ली का अंतिम हिंदु सम्राट माना जाता है| दिल्ली का नाम दिल्ली कैसे पड़ा के संदर्भ में कहा जाता है कि ईसा पूर्व 50 में मौर्य राजा थे जिनका नाम था धिल्लु। उन्हें दिलु भी कहा जाता था। माना जाता है कि यहीं से अपभ्रंश होकर नाम दिल्ली पड़ गया। जबकि कुछ इतिहासकार कहते हैं कि तोमरवंश के एक राजा धव ने इलाके का नाम ढीली रख दिया था क्योंकि किले के अंदर लोहे का खंभा ढीला था और उसे बदला गया था। यह ढीली शब्द बाद में दिल्ली हो गया।
Tags : दिल्ली नई दिल्ली सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Delhi Ka Purana Naam Kya Tha