दिल्ली से दौलताबाद राजधानी के स्थानांतरण का आदेश दिया था?
(A) सुल्तान फिरोज तुगलक ने
(B) सुल्तान ग्यासुद्दीन ने
(C) सुल्तान मुबारक ने
(D) सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक ने
Question Asked : [UPPCS (Pre) GS 2004]
Answer : सुल्तान मोहम्मद बिन तुगलक ने
अपने पिता की मृत्यु के पश्चात् 1325 ई. में उलूग खां (जूना खां) मुहम्मद-बिन-तुगलक के नाम से सुल्तान बना। उसका राजस्व सिद्धांत दैवी सिद्धांत की भांति था। उसका विश्वास था कि सुल्तान बनना ईश्वर की इच्छा है। वह पहला सुल्तान था जिसने उत्तरी तथा दक्षिणी भारत की प्रशासनिक और सांस्कृतिक एकता बनाने का प्रयत्न किया। सन् 1326-27 में उसने राजधानी दिल्ली को बदल कर दौलताबाद कर दिया।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams