देशांतर रेखा की संख्या कितनी होती है?

(A) 181
(B) 260
(C) 360
(D) 380

Answer : 360

Explanation : देशांतर रेखा की संख्या 360 होती है। उत्तरी तथा दक्षिणी ध्रुवों को मिलाने वाली काल्पनिक रेखाओं को देशांतर रेखाएं (Longitude) कहते हैं। ये रेखाएं समानांतर नहीं होती हैं, क्योंकि ध्रुवों से विषुवत् रेखा की ओर बढ़ने पर देशांतरों के बीच की दूरी बढ़ती जाती है तथा विषुवत् रेखा पर इनके बीच की दूरी अधिकतम 111.32 किमी होती है। जो ध्रुवों की ओर कम होती जाती है एवं धु्रवों पर 0 किमी. हो जाती है। इंग्लैंड के ग्रीनविच स्थान से गुजरने वाली रेखा को 0° देशांतर रेखा या ग्रीनविच रेखा कहते हैं। इसके पूर्व में 180° तक सभी देशांतर पूर्वी देशान्तर और ग्रीनविच देशांतर से पश्चिम की ओर सभी देशान्तर पश्चिमी देशांतर कहलाते हैं। 180° याम्योत्तर के समान होने के कारण इनकी संख्या 360 होती है।
Tags : अक्षांश रेखा भूगोल
Related Questions
Web Title : Deshantar Rekha Ki Sankhya Kitni Hoti Hai