देवगढ़ का दशावतारा मंदिर किस प्रकार का है?
(A) द्विकूट प्रकार
(B) त्रिकूट प्रकार
(C) एकायतन प्रकार
(D) पंचायतन प्रकार
Question Asked : [IAS (Pre) Opt. History 2010]
गुप्तकाल में वैष्णव धर्म संबंधी सबसे महत्वपूण अवशेष देवगढ़ (झांसी) का दशावतार मंदिर है। उत्खन्न से ज्ञात होता है कि यह मंदिर पंचायतन श्रेणी का है जिसमें मुख्य मंदिर के चारों ओर अन्य देवताओं के चार छोटे-छोटे पूजा स्थल हैं। इसी मंदिर के एक स्तंभ पर अभिलेख प्राप्त हुआ है जिसमें केशवपुर के स्वामी के उपासक भागवत गोविंद का उल्लेख है। संभवत: यह स्थान केशवपुर कहलाता था। इस मंदिर में कृष्ण के जीवन की कुछ घटनाएं अंकित हैं। इसी मंदिर में शेषनाग की शैय्या पर विश्राम करते हुए नारायण विष्णु को दिखाया गया है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams