27वां देवीशंकर अवस्थी सम्मान 2021 किसे दिया गया?

(A) अशोक वाजपेयी
(B) अच्युतानंद मिश्र
(C) मृदुला गर्ग
(D) डा. विश्वनाथ त्रिपाठी

Answer : अच्युतानंद मिश्र

Explanation : 27वां देवीशंकर अवस्थी सम्मान 2021 साहित्यकार अच्युतानंद मिश्र को दिया गया। यह पुरस्कार उन्हें उनकी आलोचना पुस्तक ‘कोलाहल में कविता की आवाज’ के लिए दिया गया। देवीशंकर अवस्थी की जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में उन्हें यह पुरस्कार वरिष्ठ आलोचक डा. विश्वनाथ त्रिपाठी, वरिष्ठ कथाकार मृदुला गर्ग, कवि-आलोचक अशोक वाजपेयी ने दिया। उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न और 11 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया। बता दे कि अच्युतानंद मिश्र का जन्मस्थान बोकारो, झारखंड है। वर्तमान में वह केरल के कालाडी में श्री शंकराचार्य संस्कृत विवि में अध्यापक हैं।
Tags : पुरस्कार और सम्मान
Related Questions
Web Title : Devishankar Awasthi Samman Kise Diya Gaya