आईपीसी की धारा 376 के तहत सजा क्या है?

Punishment under section 376 IPC

(A) 5 वर्ष कारावास और जुर्माना
(B) 7 वर्ष से कम नहीं, आजीवन कारावास तक
(C) 10 वर्ष या आजीवन कारावास
(D) आजीवन कारावास

law

Answer : 7 वर्ष से कम नहीं, आजीवन कारावास तक और जुर्माना दोनों से

आईपीसी की धारा 376 के तहत सजा 7 वर्ष से कम नहीं, आजीवन कारावास तक और जुर्माना दोनों है। धारा 376 बलात्संग के अनुसार, जो कोई उपधारा 2 द्यारा उपबन्धित मामलों के सिवाय बलात्संग करेगा, वह दोनों में से किसी भाँं​ति के कठोर कारावास से, जिसकी अवधि 7 वर्ष से कम की नहीं होगी, किन्तु जो आजीवन कारावास तक की हो सकेगी, दंडित किया जाएगा और वह जुर्माने से भी दंडनीय होगा।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dhara 376 Ke Tahat Saja