धरसना साल्ट वर्क्स पर सत्याग्रह के बारे में समाचार किस विदेशी पत्रकार ने दिये?

(A) फ्रांसिस लुई
(B) मार्क टुली
(C) वेब मिलर
(D) फिलिप स्प्रेट

Answer : वेब मिलर

Explanation : धरसना साल्ट वर्क्स पर सत्याग्रह के बारे में समाचार विदेशी पत्रकार वेब मिलर ने दिये थे। वेब मिलर एक अमेरिकी पत्रकार थे। सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौरान मई 1930 में हुए घरासना साल्ट वर्क्स पर हुए सत्याग्रह को वेब मिलर ने कवर किया था। वेब मिलर के इस समाचार ने विश्व को भारत में ब्रिटिश शासन द्वारा किए जा रहे अत्याचार से अवगत कराया तथा ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ दुनिया की राय बदलने में मदद की। मिलर के अनुसार धरसाना सत्याग्रह के दौरान 21 मई, 1930 को ब्रिटिश पुलिस के द्वारा 1300 से अधिक निहत्थे भारतीयों को बुरी तरह पीटा गया, जिनमें से कई की मौत हो गई।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dharasana Salt Works Per Satyagraha Ke Bare Mein Samachar Kis Videshi Patrakar Ne Diye