धर्म और अन्ना हजारे की जाति क्या है?

(A) मांझी
(B) कुर्मी
(C) भूमिया
(D) धनगर

Answer : धनगर (Dhangar)

धर्म और अन्ना हजारे की जाति धनगर (Dhangar) है। आन्ध्रप्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु आदि राज्यों में कुरुबा/धनगर एवं अहीर जाति को एक ही माना जाता है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एस सिद्धारमैया, केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय, सामाजिक कार्यकर्त्ता अन्ना हजारे इसी कुरुबा समाज से आते है। साथ ही महान कवि कालिदास एवं संत कनकदास भी इसी समाज से आते हैं। इस जाति को आन्ध्रप्रदेश, कर्णाटक, तमिलनाडु आदि प्रदेशों में कुरुबा, कुरुम्बार, कुरुमा, गुजरात में भरवाड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में पाल, बघेल, होलकर तथा महाराष्ट्र में धनगर आदि नाम से भी जाना जाता है। बता दे​ अन्‍ना हजारे का वास्‍तविक नाम किसन बाबूराव हजारे है। 15 जून 1938 को महाराष्ट्र के अहमद नगर के भिंगर कस्बे में जन्मे अन्ना हजारे का बचपन बहुत गरीबी में गुजरा। पिता मजदूर थे, दादा फौज में थे। दादा की पोस्टिंग भिंगनगर में थी। अन्ना के पुश्‍तैनी गांव अहमद नगर जिले में स्थित रालेगन सिद्धि में था। अन्ना के 6 भाई हैं।
Related Questions
Web Title : Dharm Aur Anna Hazare Ki Jati