dharmik question answer in hindi 5

1. राजा जनक की आज्ञा से राजा दशरथ को बुलाने के लिए कौन मंत्री अयोध्या गए थे?

  • (A) सदानंद
  • (B) शतानंद
  • (C) यौधेय
  • (D) सुदामन्

2. उस पर्वत का क्या नाम है जो सिंधुनद और समुद्र के संगम पर स्थित था तथा जिसके सौ शिखर थे?

  • (A) नीलगिरि
  • (B) हेमगिरि
  • (C) मेरु
  • (D) महेंद्र

3. रावण ने सुग्रीव के पास किस दूत को भेजा था?

  • (A) प्रघस
  • (B) महोदर
  • (C) शुक
  • (D) धूम्राक्ष

4. उस वानर यूथपति का क्या नाम था जो चाँदी के समान धवल वर्ण का था?

  • (A) सुषेण
  • (B) अंगद
  • (C) गज
  • (D) श्वेत

5. प्रभाव किसके मंत्री का नाम था?

  • (A) अंगद
  • (B) नल
  • (C) सुग्रीव
  • (D) जांबवान्

6. रामायणकालीन लवपुर का वर्तमान में क्या नाम है?

  • (A) लाहौर
  • (B) इलाहाबाद
  • (C) देहरादून
  • (D) वाराणसी
  • 7. 'मारुत' किस देवता का नाम है?
    • (A) अग्नि
    • (B) इंद्र
    • (C) वायु
    • (D) शनि

    8. इंद्र के सारथि का नाम क्या था?

    • (A) दारुक
    • (B) मातलि
    • (C) अधिरथ
    • (D) सुवर्चा

    9. कौनसा वानर एक सरोवर-जल में अपनी परछाईं देखकर उसके युऋ करने के लिए कूदा और स्त्री बन गया था?

    • (A) गवय
    • (B) सुषेण
    • (C) द्विविद
    • (D) ऋक्षराज

    10. हनुमानजी की माता पूर्वजन्म में एक अप्सरा थीं। अप्सरा रूप में उनका क्या नाम था?

    • (A) घृताची
    • (B) पुंजिकस्थला
    • (C) उर्वशी
    • (D) जानपदी

    11. सीताजी की खोज में लंका पहुँचने पर हनुमानजी ने किस विमान को देखा था?

    • (A) जयंत
    • (B) पुष्पक
    • (C) गरुड
    • (D) सौभ

    12. कुब्जा किसका नाम था?

    • (A) कैकेयी
    • (B) मंथरा
    • (C) सुलोचना
    • (D) मंदोदरी

    13. रामायण महाकाव्य का दूसरा नाम क्या था?

    • (A) रावण-वध
    • (B) पौलत्स्य-वध अथवा दशानन-वध
    • (C) निशाचर-वध
    • (D) इंद्रजित्-वध

    14. श्रीराम को वन से वापस लाने के लिए जाते हुए भरत किस नौका से गंगा के पार उतरे थे?

    • (A) भवतारिणी
    • (B) चंद्रहास
    • (C) देववर्णिनी
    • (D) स्वस्तिक

    15. महर्षि परशुराम ने श्रीराम को (सीता स्वयंवर में) किस धनुष बाण चढ़ा देने की चुनौती दी थी?

    • (A) गांडीव
    • (B) अजगव
    • (C) शार्ड
    • (D) वैष्णव

    16. 'कलहप्रिय' किसका नाम था?

    • (A) नारद
    • (B) गणेश
    • (C) श्रीकृष्ण
    • (D) शकुनि

    17. रावण के परिवार कौन राम-रावण युद्ध में श्रीराम की ओर से लड़ा था?

    • (A) महोदर
    • (B) विभीषण
    • (C) प्रहस्त
    • (D) माल्यवान्

    18. रावण को किसने छह माह तक अपनी काँख (बगल) में दबाए रहा था?

    • (A) सहस्रार्जुन
    • (B) कुबेर
    • (C) मय
    • (D) बालि

    19. लक्ष्मण, हनुमान, भरत और शत्रुघ्न को किन दो भाइयों ने युद्ध में पराजित कर दिया था?

    • (A) रावण-कुंभकर्ण
    • (B) बालि-सुग्रीव
    • (C) लव-कुश
    • (D) खर-दूषण

    20. समुद्र-मंथन से कौन सी मणि उत्पन्न हुई थी?

    • (A) कौस्तुभ
    • (B) पारस
    • (C) वैदूर्य
    • (D) स्यमंतक
  • आपका रिजल्ट

    आपने में से जवाब सही दिए है।

    Right   Wrong   Not attempted