धार्मिक स्वतंत्रता के अंतर्गत कौन कौन से स्वतंत्रता प्राप्त हैं?

(A) धर्म को अबाध रूप से मानने का
(B) धर्म का आचरण
(C) धर्म का प्रचार करने
(D) उपयुक्त सभी का

Answer : उपयुक्त सभी का

Explanation : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 के अनुसार लोक व्यवस्था, सदाचार और स्वास्थ्य तथा इस भाग के अन्य उपबन्धों के अधीन रहते हुए सभी व्यक्तियों को अंत:करण की स्वतंत्रता का और धर्म को अबाध रूप से मानने, आचरण करने और प्रचार करने का समान हक होगा। लेकिन यह अनुच्छेद किसी ऐसी विद्यमान विधि के प्रवर्तन पर प्रभाव नहीं डालेगी या राज्य कोई ऐसी विधि बनाने से निवारित नहीं करेगी जो- (A) धार्मिक आचरण से सम्बद्ध किसी आर्थिक, वित्तीय, राजनैतिक तथा अन्य लौकिक क्रियाकलापों का विनियमन या निर्बन्धन करती है। (B) सामाजिक कल्याण और सुधार के लिए या सार्वजनिक प्रकार की हिन्दूओं, धार्मिक संस्थाओं को हिन्दूओं के सभी वर्गों और अनुभागों के लिए खोलने का उपबन्ध करती है। जबकि कृपाण धारण करना और लेकर चलना सिक्ख धर्म के मानने का अंग समझा जायेगा।
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dharmik Swatantrata Ke Antargat Kaun Kaun Se Svatantrata Prapt Hain