धौलावीरा किस नदी के किनारे स्थित है?
(A) गंगा नदी
(B) मनसर और मनहर नदी
(C) यमुना नदी
(D) सरस्वती नीद
Answer : मनसर और मनहर नदी
धौलावीरा मनसर और मनहर नदी के किनारे स्थित है। गुजरात में कच्छ प्रदेश के उतरीय विभाग खडीर में धोलावीरा गांव के पास पांच हजार साल पहले विश्व का यह प्राचीन महानगर था। उस जमाने में लगभग 50,000 लोग यहाँ रहते थे। 4,000 साल पहले इस महानगर के पतन की शुरुआत हुई। पुरातत्त्व विभाग का यह एक अति महत्त्व का स्थान 23.52 उत्तर अक्षांश और 70.13 पूर्व देशांतर पर स्थित है। यहाँ उत्तर से मनसर और दक्षिण से मनहर छोटी नदी से पानी जमा होता था। धौला का अर्थ सफेद तथा बीरा का कुआं है। धौलावीरा के टीलों की खोज सन् 1967-68 ई. में करने का श्रेय भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के जे पी जोशी को है। यहां के उत्खनन से आयताकार नगर विन्यास योजना के साक्ष्य प्रकाश में आये हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams