धौलपुर प्रजामंडल की स्थापना किसने की?

(A) धूलजी भाई एवं मणिशंकर
(B) ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु व जौहरी लाल इंदु
(C) चुन्नीलाल व अमृतलाल
(D) जयनारायण व्यास, भंवरलाल सर्राफ, अभयमल जैन व अचलेश्वर प्रसाद

Answer : ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु व जौहरी लाल इंदु

Explanation : धौलपुर प्रजामंडल की स्थापना ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु व जौहरी लाल इंदु ने वर्ष 1936 में की थी। इन दोनों के द्वारा वर्ष 1934 में धौलपुर में नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना भी की गई थी। 'रैड डायमंड' और स्थानीय भाषा में डांग कहलाने वाले धौलपुर की स्थापना तोमर वंश के राजा धवलदेव द्वारा किया गया था। धौलपुर का गठन 15 अप्रैल, 1982 को राजस्थान के 27वें जिले के रूप में किया गया। यह चंबल नदी के किनारे बसा हुआ शहर है, जो दो राज्यों उत्तरप्रदेश व मध्यप्रदेश की सीमाओं के बीच में अवस्थित है। धौलपुर जिला राजस्थान की अरावली पर्वतमाला एवम मध्यप्रदेश की विंध्याचल पर्वतमाला तथा उत्तर भारत के विशाल मैदान का मिलन स्थल है। 2011 के जनगणना के अनुसार जिला के कुल जनसंख्या 1206516 है।
Tags : धौलपुर राजस्थान का इतिहास राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dholpur Prajamandal Ki Sthapna Kisne Ki