ध्वनि का वेग अधिकतम होता है?

(A) निर्वात में
(B) पानी में
(C) स्टील में
(D) हवा में

Question Asked : [UP Higher Education Assistant Professor Exam 2013]

Answer : स्टील में

ध्वनि की चाल भिन्न-भिन्न पदार्थों में भिन्न होती है जैसे – सामान्य ताप पर वायु में ध्वनि की चाल 344m/s है, जल में ध्वनि की चाल लगभग 150m/s है, और लोहे (धातु) में ध्वनि की चाल 5130m/s है। चूंकि स्टील एक धातु है अत: इसमें ध्वनि की चाल उपर्युक्त विकल्पों में अधिकतम होगी। ध्वनि की चाल पर ताप, दाब एवं आर्द्रता का प्रभाव पड़ता है। जैसे – वायु का तापमान बढ़ने पर उसमें ध्वनि की चाल भी बढ़ती जाती है और जैसे-जैसे वायु की आर्द्रता बढ़ती है, उसमें ध्वनि की चाल भी बढ़ती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dhwani Ka Veg Adhiktam Hota Hai