दिलीप कुमार का धर्म कौन सा है?

(A) मुस्लिम
(B) ईसाई
(C) जैन
(D) हिंदू

Answer : मुस्लिम

Explanation : दिलीप कुमार का धर्म मुस्लिम (muslim) है यानि वह एक मुसलमान है। दिलीप कुमार हीरो का असली नाम मोहम्मद युसूफ़ ख़ान है। इनके पिता के व्यापार में घाटा होने के कारण दिलीप पुणे की एक कैंटीन में काम करने लगे थे। कैंटीन में काम करने के दौरान ही देविका रानी की पहली नज़र इन पर पड़ी और उन्होंने दिलीप कुमार को अभिनेता बना दिया। देविका रानी ने ही 'युसूफ़ ख़ान' की जगह उनका नया नाम 'दिलीप कुमार' रखा। पच्चीस वर्ष की उम्र में दिलीप कुमार देश के नंबर वन अभिनेता के रूप में स्थापित हो गए थे। दिलीप कुमार की पहली फिल्म 'जुगनू' थी। दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी 11 अक्टूबर 1966 को हुई थी। सायरा दिलीप से 22 साल छोटी हैं। दो शादियां करने के बाद भी दिलीप कुमार की कोई संतान नहीं है।
Related Questions
Web Title : Dilip Kumar Ka Dharm Kaun Sa Hai