दिलवाड़ा जैन मंदिर कहां स्थित है?
(A) माउंट आबू, राजस्थान
(B) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(C) रुद्रप्रयाग, उत्तराखण्ड
(D) अयोध्या, उत्तर प्रदेश
Answer : माउंट आबू, राजस्थान
Explanation : दिलवाड़ा जैन मंदिर माउंट आबू, राजस्थान में स्थित है। हरे-भरे अरावली पहाड़ियों के बीच स्थित, दिलवाड़ा मंदिर जैनियों के लिए सबसे सुंदर तीर्थ स्थल है। 11 वीं और 13 वीं शताब्दी के बीच वास्तुपाल तेजपाल द्वारा निर्मित, यह मंदिर संगमरमर और जटिल नक्काशी के शानदार उपयोग के लिए प्रसिद्ध है। दिलवाड़ा मंदिर में पाँच समान रूप से मंदिर हैं, जैसे- विमल वसाही, लूना वसाही, पित्तलहर, पार्श्वनाथ और महावीर स्वामी मंदिर जो क्रमशः भगवान आदिनाथ, भगवान ऋषभभो, भगवान नेमिनाथ, भगवान महावीर स्वामी और भगवान पार्श्वनाथ को समर्पित हैं।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, RRB Exams