दीनबंधु मित्र के किस नाटक ने बागान मजदूरों के शोषण को उजागर किया?

(A) नील दर्पण
(B) कमले कामिनी
(C) लीलावती
(D) सधाबर एकादशी

Answer : नील दर्पण

Explanation : 'नीलदर्पण' दीनबंधु मित्र (बांग्ला नाटककार) द्वारा रचित नाटक है जिसमें तत्कालीन ग्रामीण किसानों व मजदूरों पर निलहे गोरों के अत्याचारों का जीवंत वर्णन मिलता है। दीनबंधु 'मित्र' द्वारा रचित अन्य प्रमुख नाटकों में लोलावतो, जमाई बारिक कमलकामिनी उल्लेखनीय है। बता दे कि 1860 ई. में जब नील दर्पण का प्रकाशन हुआ था तब बंगाली समाज एवं शासक दोनों में तीव्र प्रतिक्रिया हुई थी। जेम्स लॉग ने नील दर्पण का अंग्रेजी अनुवाद प्रकाशित किया तो ब्रिटिश सरकार ने उन्हें एक माह की जेल की सजा सुनाई।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dinabandhu Mitra Ke Kis Natak Ne Bagan Mazduron Ke Shoshan Ko Ujagar Kiya