डिप्थीरिया (Diptheria) रोग से कौन सा अंग प्रभावित होता है?

Which part of the body is affected by diphtheria?

(A) पाचन तंत्र
(B) गला
(C) फेफडा
(D) आँख

Answer : गला (Throat)

डिप्थीरिया रोग से गला (Throat) अंग प्रभावित होता है। यह डिप्थीरिया रोग कोरोनीबेक्टीरियम डिप्थीरिया (Corynebacterium diphtheriae) नामक जीवाणु से होता है। इस रोग में गले में कृत्रिम झिल्ली बन जाती है और श्वासावरोध होता है, जिससे रोगी की मृत्यु हो जाती है। यह रोग अधिकांशत: संक्रमित दूध के माध्यम से फैलता है। इस रोग के जीवाणु रोगी के थूक, खखार और वमन आदि माध्यम स बाहर निकलते हैं। इसके उपचार में डी पी टी (डिप्थीरिया एन्टी टॉक्सीन) का टीका लगवाना चाहिए एवं सफाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए। रोगी के व्यवहार में लाए गए कपड़ों को विसंक्रमित कर देना चाहिए तथा रोगी की नाक और मुँह को पोटैशियम परमैंगनेट के घोल से धो देना चाहिए।
Tags : सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Diphtheria Rog Se Kaun Sa Ang Prabhavit Hota Hai