दीवान ए अमीर कोही विभाग की स्थापना किस सुल्तान ने की थी?
(A) बलगन
(B) अलाउद्दीज खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज शाह तुगलक
Question Asked : [UP RO/ARO (Pre) 2017]
Answer : मुहम्मद बिन तुगलक
मुहम्मद बिन तुगलक एक अग्रगामी सोच वाला शासक था जिसने सल्तनत काल के विकास के लिए जहां एक तरफ कई नये प्रयोग किये, वहीं प्रचलित पद्धतियों में भी आमूत-चूल सुधार किये। इन्हीं सुधारों में से एक था दीवाने-कोही की स्थापना। इस संस्था की स्थापना के पीछे मुख्य उद्देश्य राज्य की सहायता से कृषि योग्य भूमि क विकास एवम् विस्तार करना था। इस प्रकार दीवाने-कोही की स्थापना का मुख्य उद्देश्य परती एवम् बंजार भूमि को कृषि योग्य बनाना था। इस विभाग का प्रमुख पदाधिकारी दीवान-ए-अमीर-कोही था। इसके अतिरिक्त मुहम्मद बिन तुगलक ने किसानों की सहायता के लिए अत्यंत कम ब्याज पर तकावी ऋण (सोनधर) भी उपलब्ध कराया। मुहम्मद बिन तुगलक ने कृषि के विस्तार के लिए फसल चक्र की योजना भी कार्यांवित की थी।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, प्राचीन काल भारत, मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams