दो बार इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाली पहली एशियाई महिला कौन है?

(A) आरती साहा
(B) बुला चौधरी
(C) मिहिर सेन
(D) अंजलि भगवती

Answer : बुला चौधरी

Explanation : दो बार इंग्लिश चैनल तैरकर पार करने वाली पहली एशियाई महिला बुला चौधरी है। जबकि आरती साहा भारत तथा एशिया की पहली महिला इंग्लिश चैनल पार करने वाली प्रसिद्ध तैराक है। बुला चौधरी का जन्म 1970 में आज ही बंगाल के हुगली में हुआ था। नौ साल की उम्र में तैराकी में राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा जीती। 1989 और 1999 में इंग्लिश चैनल पार कर दो बार ऐसा करने वाली पहली एशियाई महिला बनीं। 1991 में साउथ एशियन फेडरेशन गेम्स में छह स्वर्ण पदक जीते। 2000 में जिब्राल्टर की खाड़ी को तैरकर पार किया। 2001 में तिरानियन समुद्र और 2003 में कुक स्ट्रेट को पार किया। 2004 में पाक स्ट्रेट (भारत-श्रीलंका के बीच स्थित जलसंधि) पार करने वाली विश्व की पहली महिला बनीं। बुला अजरुन पुरस्कार और पद्मश्री से सम्मानित हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Do Baar English Channel Tair Kar Par Karane Vali Pahle Eshiyai Mahila Kaun Hai