दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए सार्थक शब्द को क्या कहते हैं?

(A) संधि
(B) समास
(C) अव्यय
(D) छंद

Answer : समास

Explanation : दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए सार्थक शब्द को समास कहते हैं। वस्तुतः यह संक्षेप करने की एक प्रक्रिया है; जैसे-'दया का सागर' का संक्षिप्त अथवा सामासिक रूप ‘दयासागर' है। अन्य विकल्पों में, संधि - दो वर्गों के संयोग से होने वाले विकार को संधि कहते हैं। अव्यय- अव्यय शब्द, उन शब्दों को कहा जाता है, जिनके रूप में लिंग, वचन, पुरुष, काल, कारक इत्यादि के कारण कोई विकार उत्पन्न नहीं होता। छंद-जिस काव्य रचना में मात्राओं और वर्णों की विशेष व्यवस्था और गति की योजना रहती है, उसे छंद कहते हैं।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Do Ya Do Se Adhik Shabdon Se Milkar Bane Hue Sarthak Shabd Ko Kya Kahate Hain