डॉल्फिन किसमें वर्गीकृत किए जाते है?
(A) मत्स्य में
(B) उभयचर में
(C) सरीसृप में
(D) स्तनी में
Explanation : डॉल्फिन स्तनी में वर्गीकृत किए जाते है। स्तनधारी शब्द का अर्थ है, स्तन ग्रंथियां रखने वाले जंतु जिनसे उत्पन्न दुग्ध द्वारा इनके शिशु पोषण प्राप्त करते हैं। ये मुख्यतः स्थलीय होते हैं तथा कुछ जलीय एवं वायवीय भी होते हैं। डाल्फिन मनुष्य के बाद सबसे बुद्धिमान जन्तु मानी जाती है। यद्यपि यह मछली की तरह दिखती है परन्तु यह एक स्तनधारी जंतु है।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams