दृग पग पोंछन को करे भूषन पायंदाज में कौन सा अलंकार है?
(A) यमक अलंकार
(B) अनुप्रास अलंकार
(C) रूपक अलंकार
(D) उत्प्रेक्षा अलंकार
Explanation : दृग पग पोंछन को करे भूषन पायंदाज में रूपक अलंकार है। जहां किन्हीं दो व्यक्ति या वस्तुओं में इतनी समानता हो कि दोनों में अंतर करना मुश्किल हो जाए वहां रूपक अलंकार होता है। रूपक का अर्थ है – रूप लेना अर्थात जहां उपमेय उपमान का रूप धारण कर ले वहां रूपक अलंकार होता है। सरल शब्दों में कहे तो जहां रूप और गुण की अत्यधिक समानता के कारण उपमेय में उपमान का आरोप कर अभेद स्थापित किया जाए वहां रूपक अलंकार होता है।
....और आगे पढ़ें
Tags : अलंकार, रूपक अलंकार
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams