‘द्रुत स्फीति’ का दूसरा नाम क्या है?
(A) चालन स्फीति
(B) प्रवाही स्फीति
(C) अति स्फीति
(D) मंद स्फीति
Explanation : 'द्रुत स्फीति' का दूसरा नाम अति स्फीति है। जब कीमतों में प्रतिवर्ष 20% से 100% या उससे अधिक की वृद्धि होती है, तो ऐसी स्थिति गैलॉपिंग या हाइपरन्फ्लेशन कहलाती है। ऐसी स्थिति में मुद्रा की क्रय शक्ति में निरंतर गिरावट के कारण मौद्रिक प्रणाली पूर्णत: असफल हो जाती है। गैलॉपिंग इन्फ्लेशन का समाज में निम्न आय वर्ग और माध्यम आय वर्ग के लोगों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। द्रुत स्फीति को अति स्फीति के नाम से भी जाना जाता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थशास्त्र प्रश्नोत्तरी, अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर, ऑनलाइन अर्थशास्त्र सवाल और जवाब
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams