दुनिया का पहला रोबोट मैन कौन है?

Answer : मोटर न्यूरॉन

Explanation : दुनिया का पहला रोबोट मैन मोटर न्यूरॉन है। वैज्ञानिक अभी भी इंसान बनाने में समर्थ नहीं हैं, लेकिन कोशिश जारी है। इसी कड़ी में वैज्ञानिकों ने रोबोमैन को जन्म दिया है जो आधा ईसान और आधा मशीन है। ब्रिटेन के रहने वाले वैज्ञानिक डॉक्टर पीटर स्कॉट मॉर्गन (62) को मोटर न्यूरॉन नाम की एक घातक बीमारी है, जिसके कारण उनकी मांसपेशिया बर्बाद हो रही थीं। इसके बाद उन्होंने विज्ञान का सहारा लिया और रोबोटिक्स का उपयोग करके अपने जीवन को एक नया आयाम दिया। पीटर मशीनों की मदद से वे सभी काम आसानी से कर लेते हैं, जिन्हें कोई स्वस्थ व्यक्ति करता है। आधा इंसान और आधे रोबोट बनने के दौरान डॉ. मॉर्गन ने कई ऐसी चीजें ईजाद की है, जो अविश्वसनीय हैं। उन्होंने ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बॉडी लैंग्वेज को बताने की तकनीकी ईजाद की है।
Related Questions
Web Title : Duniya Ka Pahala Robot Main Kaun Hai