दुनिया का सबसे बड़ा हवा से कार्बन लेने वाला प्लांट किस देश में शुरू हुआ?

(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) आइसलैंड
(D) भारत

Answer : आइसलैंड

Explanation : दुनिया का सबसे बड़ा हवा से कार्बन लेने वाला प्लांट आइसलैंड देश में शुरू हुआ। इस संयंत्र का नाम ओर्का (Orca) है, जिसका अर्थ आइसलैंडिक शब्द में Energy यानि ऊर्जा होता है। यह संयंत्र प्रति वर्ष 4,000 टन CO2 तक सोख लेगा। ओर्का संयंत्र हवा से सीधे कैप्चर की गई कार्बन डाइऑक्साइड को 1,000 मीटर की गहराई पर भूमिगत रूप से जमा कर देगा, जहां इसे चट्टान में बदल दिया जाएगा। स्विस स्टार्ट-अप क्लाइमवर्क्स एजी के साथ साझेदारी में आइसलैंडिक कार्बन स्टोरेज फर्म कार्बफिक्स द्वारा सुविधा विकसित की गई है, जो सीधे हवा से कार्बन डाइऑक्साइड को कैप्चर करने में माहिर है। यह तकनीक जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में एक प्रमुख उपकरण बन सकती है।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Duniya Ka Sabse Bada Hava Se Carbon Lene Vala Plant Kis Desh Mein Shuru Hua