दुनिया का सबसे बड़ा सांप कौन सा है?

What is the world's largest snake

(A) अजगर
(B) एनाकोंडा
(C) बोआ कंस्ट्रिकटर
(D) अफ्रीकी रॉक पायथन

think

Answer : एनाकोंडा (Anaconda)

दुनिया का सबसे बड़ा सांप एनाकोंडा (Anaconda) है। हाल ही उत्तरी ब्राजील में एक खुदाई के दौरान 33 फीट (करीब 10 मीटर) लंबा एनाकोंडा सांप मिला था। इस सांप का वजन करीब 400 किग्रा है और वह सांप इंसान को भी खा जाने की क्षमता रखता है। ब्राजील में मिले इस सांप को दुनिया का सबसे बड़ा सांप बताया जा रहा है। इससे पहले अमरीका की कन्नास सिटी में 25 फीट लंबा मिला था, जो गिनीज बुक रिकॉर्ड में भी दर्ज हुआ था।
Tags : रोचक प्रश्नोत्तर
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Duniya Ka Sabse Bada Saap Konsa Hai