दुनिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है 2022

(A) हांगकांग
(B) अश्गाबात
(C) सिंगापुर
(D) टोक्यो

Answer : अश्गाबात

Explanation : दुनिया का सबसे महंगा शहर अश्गाबात (Ashgabat) है। मर्सर कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे 2021 के अनुसार विदेशी कामगारों के लिए तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) की राजधानी अश्गाबात (Ashgabat) दुनिया का सबसे महंगा शहर है। दुनिया में बिजनेस हब के रूप में मशहूर हांगकांग दूसरे नंबर है। तीसरे नंबर बैरूत (Beirut) शहर है जो पिछले साल 45वें नंबर पर था। सूची में चौथे नंबर पर जापान की राजधानी टोक्यो, पांचवें पर स्विटजरलैंड की राजधानी ज्यूरिख, चीन का शंघाई शहर छठे नंबर पर, सिंगापुर सातवें स्थान पर, जेनेवा आठवें स्थान पर, बीजिंग नौवें स्थान पर और स्विट्जरलैंड का बर्न शहर 10वें नंबर पर है। सर्वेक्षण में आवासीय परियोजना, परिवहन, भोजन, कपड़े, घरेलू सामानों और मनोरंजन सहित 200 से अधिक चीजों को आधार बनाया गया है। सालाना रिपोर्ट में दुनिया के 209 शहरों को शामिल किया था. इस सर्वेक्षण में न्यूयॉर्क शहर को 14वीं रैंकिंग मिली है। वहीं भारत का मुंबई 78वें, दिल्ली 117वें, बेंगलुरु 170वें, कोलकाता 181वें नंबर और चेन्नई 158वें नंबर पर है।
Related Questions
Web Title : Duniya Ka Sabse Mahanga Shahar Kaun Sa Hai