दुनिया की सबसे धीमी ट्रेन कौन सी है?
Answer : ग्लेशियर एक्सप्रेस
Explanation : दुनिया की सबसे धीमी ट्रेन ग्लेशियर एक्सप्रेस (Glacier express) है। जिसकी गति साइकिल के बराबर है और यह सबसे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन स्विट्जरलैंड में है। ग्लेशियर एक्सप्रेस ट्रेन स्विट्जरलैंड की AON ऊंची पहाड़ियों पर चलती है। दुनिया की 'सबसे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन स्विटजरलैंड के रमार्ट और सेंट मॉर्रिट्ज स्टेशनों के बीच चलती है। इस ट्रेन की रफ्तार करीब 29किलोमीटर प्रति घंटा है। यानी उलेशियर एक्सप्रेस लगभग 290 किलोमीटर की दूरी को तय करने में 10 घंटे में तय करती है। इसी वजह से ग्लेशियर एक्सप्रेस को दुनिया की सबसे धीमी रफ्तार वाली एक्सप्रेस ट्रेन कहा जाता है। ट्रेन से यात्रा के दौरान लगभग 290 किलोमीटर के रास्ते में जहां हरी-भरी या बर्फीली पहाड़ियां दिखती हैं। वहीं 91 सुरंगें और 291 पुल भी रास्ते में आते हैं। ऊंची पहाड़ियों के बीच इस ट्रेन की शुरुआत साल 1930 में की गई थी।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams