दुनिया की सबसे लंबी कार कौन सी है?

longest car in the world?

Answer : द अमेरिकन ड्रीम

दुनिया की सबसे लंबी कार 'द अमेरिकन ड्रीम' है। Guinness Book Of World Record में दुनिया की सबसे लंबी कार द अमेरिकन ड्रीम का नाम दर्ज किया गया है जिसकी लंबाई 30 मीटर से ज्यादा है। इस कार में 75 लोगों के बैठने की व्यवस्था और 26 पहियों वाली इस कार के अगले और पिछले हिस्से में दमदार इंजन दिए गए हैं। द अमेरिकन ड्रीम को साल 1986 में जे ओहरबर्ग ने कैलिफोर्निया में तैयार किया था, जो वर्षों से न्यू जर्सी के कबाड़ में पड़ी थी। माइकल माइनिंग नाम के एक शख्स ने इसका पुनर्निर्माण कर इसे फिर से चलने योग्य बनाया है। माइकल माइनिंग ने बताया कि कार में एक किंग साइज बेड, स्वीमिंग पूल, जकूजी बॉथटब की भी सुविधा है। उन्होंने बताया कि कार की शिपिंग से लेकर उसकी बहाली करने तक उनकी टीम ने करीब 250,000 डॉलर खर्च किए।

द अमेरिकन ड्रीम कार को बनाने वाले जे ओहरबर्ग के अनुसार शुरुआत में इसकी लंबाई 60 फीट थी। बाद में इसकी लंबाई सौ फीट कर दी गई। हालांकि, अब जब इसका पुनर्निर्माण किया गया तो इसकी लंबाई बढ़कर सौ फीट डेढ़ इंच हो गई है। उन्होंने बताया कि अमेरिकन ड्रीम कार का इस्तेमाल फिल्मों में भी किया जाता था। इसे किराए पर भी दिया जाता था। इसमें 05 हजार पाउंड तक के वजन का हेलीकॉप्टर कार में बने हेलीपैड पर उतर सकता है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Duniya Ki Sabse Lambi Car Kaun Si Hai