द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन का समय क्या है?

Answer : प्रात: 7.00 से दोपहर 12.30 तक और शाम 5.00 से 9.30 तक

Explanation : द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन का समय प्रात: 7.00 से दोपहर 12.30 तक और शाम 5.00 से 9.30 तक है। द्वारकाधीश की मंगला आरती सुबह 7.30 बजे, श्रृंगार सुबह 10.30 बजे, इसके बाद सुबह 11.30 बजे, फिर संध्या आरती 7.45 बजे और शयन आरती 8.30 बजे होती है। इसी दौरान ध्वज चढ़ाया जाता है। मंदिर की पूजा आरती गुगली ब्राह्मण करवाते हैं। पूजा के बाद ध्वज द्वारका के अबोटी ब्राह्मण चढ़ाते हैं। द्वारकाधीश मंदिर हिंदुओं के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। द्वारका हिंदू धर्म में चारधाम की तीर्थ यात्रा में एक है। करीब 2,200-2000 वर्ष पुराना यह मंदिर 5 मंजिला इमारत का और 72 स्तंभों द्वारा समर्थित है। इसलिए इसको जगत मंदिर या त्रिलोक सुंदर (तीनों लोको में सबसे सुन्दर) मंदिर के रूप में जाना जाता है। मंदिर के ऊपर स्थित ध्वज सूर्य और चंद्रमा को दर्शाता है, जो कि यह संकेत मिलता है कि पृथ्वी पर सूर्य और चंद्रमा मौजूद होने तक कृष्ण होगा। झंडा दिन में 5 बार से बदल जाता है, लेकिन प्रतीक एक ही रहता है।
Related Questions
Web Title : Dwarkadheesh Mandir Ke Darshan Ka Samay Kya Hai