अर्थ आॅवर डे कब मनाया जाता है?

(A) 25 मार्च
(B) 7 मई
(C) मार्च का पहला शनिवार
(A) मार्च का अंतिम शनिवार

Answer : प्रतिवर्ष मार्च का अंतिम शनिवार

अर्थ आॅवर डे मार्च के अंतिम शनिवार को रात्रि 8.30 बसे से 9.30 बजे तक मनाया जाता है। वर्ष 2019 में मार्च का अंतिम शनिवार 30 मार्च को अर्थ आॅवर डे मनाया गया। अपने ग्रह अर्थ (Earth) की सुरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करने के लिए वर्ल्ड वाइड फंड (WWF) फॉर नेचर की पहल पर 'अर्थ आॅवर' (Earth Hour) प्रति वर्ष मार्च के अंतिम शनिवार को रात्रि 8.30 बसे से 9.30 बजे तक सभी अनावश्यक बत्तियां बंद रखते हुए मनाया जाता है, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ द्वारा इसकी शुरुआत सर्वप्रथम 2007 से आॅस्ट्रेलिया में सिडनी से की गई थी, प्रतिवर्ष और नए देश इस अभियान में शामिल होते गए, भारत इस अभियान में सर्वप्रथम 2009 में शामिल हुआ था, इस वर्ष 2019 में अर्थ आॅवर का लगातार तेरहवां आयोजन था तथा भारत सहित विश्व के अधिकांश देश इस वर्ष 30 मार्च, 2019 को इसमें शामिल थे अर्थ आॅवर के उपलक्ष्य में राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, लाल किला, अक्षरधाम व कुतुबमीनार सहित प्रमुख भवनों पर रात्रि 8:30 से 9:30 बजे तक बत्तियां बंद रखी गई। Change the way we Live इस वर्ष अर्थ आॅवर 2019 का थीम थी।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी राष्ट्रीय दिवस
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Earth Hour Day Kab Manaya Jata Hai