ईस्ट इंडिया कंपनी का आरंभिक नारा क्या था?

(A) व्यापार और भू-भाग
(B) केवल भू-भाग
(C) भू-भाग नहीं, व्यापार
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Question Asked : [UPPCS (Pre) GS Ist History 2007]

Answer : भू-भाग नहीं, व्यापार

दिसंबर, 1600 ई. के चार्टर एक्ट के द्वारा ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ प्रथम ने एक व्यापारिक कंपनी 'द गवर्नर एंड कंपनीी ऑफ मर्चेण्ट ऑफ लंदन ट्रेडिंग इन द ईस्ट इंडीज' की स्थापना को पहले 15 वर्षों के लिए पूर्वी क्षेत्रों में व्यापार करने का एकाधिकार प्रदान किया। भारत में व्यापारिक गतिविधि प्रारंभ करने के ​उद्देश्य से कैप्टन विलियम हॉकिंन्स को तत्कालीन मुगल बादशाह जहांगीर के दरबार में इसलिए भेजा गया ताकि अंग्रेजों को सूरत में एक फैक्ट्री तथा भारत में व्यापार करने की आज्ञा प्राप्त हो सके। हालांकि हॉकिंन्स को अपने उद्देश्यों में सफलता नहीं मिली। लेकिन 1615 ई. को ब्रिटिश राजदूत टामस रो को सफलता मिली तथा सूरतत सहित विभिन्न स्थलों पर व्यापारिक कोठियां स्थापित हुई। लेकिन इस चरण में कंपनी का उद्देश्य एकमात्र व्यापार ही रहा। उनके उद्देश्य 1740 ई. के बाद परिवर्तित होेने लगे तथा 1757 ई. के प्लासी युद्ध ने उनके उद्देश्य को पूर्णतया राजनीतिक बना दिया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : East India Company Ka Aarambhik Nara Kya Tha