ईसीजीसी (ECGC) किससे संबंधित है?
(A) निर्यात संवर्धन से
(B) निर्यात वित्तीयन एवं बीमा से
(C) निर्यात गुणवत्ता के प्रमाणन से
(D) निर्यात आंकडत्रोंके प्रकाशन से
Question Asked : UPUDA/LDA (Pre) 2001
Answer : निर्यात वित्तीयन एवं बीमा से
Explanation : निर्यात साख एवं गारंटी निगम (Export Credit Guarantee Corporation : ECGC) की स्थापना वर्ष 1957 में निर्यात जोखिम बीमा निगम (ERIC) के नाम से देश से वस्तुओं एवं सेवाओं के निर्यात से संबंधित साख के जोखिम कवर हेतु की गई थी। वर्ष 1964 में इसे ECGC में परिवर्तित किया गया। यह निर्यात व्यापार संबंधी वित्तीयन एवं बीमा से संबंधित है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams