इको मार्क का चिन्ह क्या है?
(A) लेबल लगाने की व्यवस्था
(B) मिट्टी का बर्तन
(C) पक्षी
(D) पशु
Answer : 6 अप्रैल, 2011 को
Explanation : इको मार्क (ECOmark) पर्यावरण के अनुकूल उपभोक्ता वस्तुओं की पृथक् पहचान के उद्देश्य से 'इको मार्क' लेबल लगाने की व्यवस्था शुरू की गई है। इस लेबल के लिए 19 प्रकार के उत्पादों को चुना गया है। नहाने के साबुन, डिटर्जेण्ट, कागज, पेन्ट, मकान-निर्माण में प्रयुक्त पेन्ट और कपड़े धोने के साबुन के मामले में 'इको मार्क लेबल देने के लिए अपेक्षित मानक अधिसूचित किए गए हैं। भारतीय मानक ब्यूरो/चिह्न तथा निरीक्षण, निदेशालय इस योजना को लागू करने वाली एजेन्सियां हैं। यह 'इको मार्क' निश्चय ही बाजार में पर्यावरण जागरूकता लाने की दिशा में प्रभावी भूमिका निभाएगा।
....और आगे पढ़ें
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams