इकोसिस्टम की सही परिभाषा क्या है?

(A) किसी स्थान का अजीवीय घटक
(B) परस्पर क्रिया करने वाला जीव समुदाय
(C) पृथ्वी और वायृमंडल का क्षेत्र जहां जीव रहते हैं
(D) जीव समुदाय और उसके वातावरण का सन्तुलित तंत्र

Answer : जीव समुदाय और उसके वातावरण का सन्तुलित तंत्र

Explanation : पारिस्थितिक तंत्र एक प्राकृतिक इकाई है जिसमें एक क्षेत्र विशेष के सभी जीवधारी अर्थात् पौधे, जानवर और अणु-जीव शामिल है जो कि अपने अजैव पर्यावरण के साथ अंतब्रिर्या करके एक सम्पूर्ण जैविक इकाई बनाते हैं। इस प्रकार पारितंत्र अन्योन्याश्रित अवयवों की एक इकाई है जो एक ही आवास को बांटते हैं। पारितंत्र आमतौर पर अनेक खाद्य जाल बनाते हैं जो पारिस्थितिकी तंत्र के भीतर इन जीवों के अन्योन्याश्रय और ऊर्जा के प्रवाह को दिखाते हैं जैसे-तालाब, वन आदि।
Tags : बाल विकास शिक्षाशास्त्र
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ecosystem Ki Sahi Paribhasha Kya Hai