एक देश अपनी मुद्रा का अवमूल्यन क्यों करता है?
(A) व्यापार शेष को ठीक करने के लिए
(B) आयतित वस्तुओं तथा सेवाओं की लागत को ठीक करने के लिए
(C) देश में मुद्रास्फीति की प्रवृत्ति को कम करने के लिए
(D) उपरोक्त सभी के लिए
Question Asked : UPPCS (Mains) 2014
Answer : व्यापार शेष को ठीक करने के लिए
Explanation : अवमूल्यन का अर्थ 'किसी देश की मुद्रा के बाह्रा मूल्य को कम कर देना है'। जब किसी देश के भुगतान संतुलन में मौलिक असंतुलन आ जाता है तब उस देश की मुद्रा की स्थिति में सुधार लाने के लिए यह नीति अपनाई जाती है। इससे आयात महंगे होते हैं तथा उनमें कमी आती हैं, जबकि देश में उत्पादित वस्तुएं विदेशों में सस्ती हो जाती हैं और इससे निर्यात में वृद्धि होती है। इस प्रकार व्यापार शेष की स्थिति में सुधार होता है।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams