एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है का अर्थ

(A) एक के कारण सभी का बदनाम होना
(B) आदमी का साथ रहने से और सोने को कसौटी पर कसने से ही असलियत का पता चलता है।
(C) दोनों ओर विपत्ति होना।
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : एक के कारण सभी का बदनाम होना

Explanation एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है (Ek Machli Poore Talab Ko Ganda Kar Deti Hai) मुहावरे का अर्थ–'एक के कारण सभी का बदनाम होना' होता है। मुहावरे का अर्थ–'एक आदमी का दुराचरण पूरे परिवार, संगठन, समूह या सहकर्मी लोगों को भी बदनाम कर देता है' होता है। एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है का वाक्य प्रयोग – मेरे छात्रावास का एक छात्र अड़ोस-पड़ोस के सूने घरों में सामान उठा लाता था। एक दिन कुछ लोगों ने मुझसे शिकायत की कि आपके छात्रावास के विद्यार्थी चोर उचक्कें हैं। मैंने कहा, सभी तो चोर उच्चके नहीं हैं, पर क्या कहूं, एक मछली सारे तालाब को गंदा कर देती है। मुहावरा का अर्थ किसी भाषा समृद्धि और उसकी अभिव्यक्ति क्षमता का विकास होता है। मुहावरों एवं कहावतों के प्रयोग से भाषा में सजीवता और प्रवाहमयता आ जाती है। सरल शब्दों में मुहावरे लोक सानस की चिरसंचित अनुभूतियां हैं। मुहावरा शब्द अरबी भाषा का है जिसका अर्थ है 'अभ्यास होना' या ‘आदी होना' और यह भाषा के प्राण हैं।
Tags : मुहावरे सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ek Machli Poore Talab Ko Ganda Kar Deti Hai