एक नारी के हैं दो बालक, दोनों एकहि रंग। एक फिर एक ठाढ़ा रहे, फिर भी दोनों संग।

(A) बल्लेबाज
(B) पैर
(C) चक्की
(D) हाथ

Answer : चक्की

Explanation : एक नारी के हैं दो बालक, दोनों एकहि रंग। एक फिर एक ठाढ़ा रहे, फिर भी दोनों संग। इस दोहा पहेली का सही उत्तर हैं– चक्की। यह अमीर खुसरो की प्रसिद्ध दोहा पहेलियों में से एक है। अमीर खुसरो बाल्यकाल से ही बुद्धिमान तथा चतुर थे। इसका जन्म उत्तर प्रदेश के एटा जिले के पटियाली नामक स्थान में हुआ था। इनके पिता का नाम अमीर मुहम्मद सैफुद्दीन था। ये बलबन से चंगेज खाँ के अत्याचारों से घबराकर भाग आए तथा पटियाला में आकर बस गए। यहाँ खुसरो का जन्म सन् 1253 में हुआ। अमीर खुसरो का प्रारंभिक नाम अबुल हसन था।
Tags : दोहा पहेली मजेदार पहेलियां
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ek Nari Ke Hain Do Balak Dono Ekahi Rang Ek Phir Ek Thadha Rahe Phir Bhi Dono Sang