एक प्रगतिशील कक्षा में क्या करना चाहिए?
(A) ज्ञान की संरचना के लिए प्रचुर मौके प्रदान करने चाहिए।
(B) विद्यार्थियों को उनके अकादमिक अंकों के आधार पर नामांकित करना चाहिए।
(C) अध्यापक को अटल पाठ्यक्रम का पालन करना चाहिए।
(D) विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा पर बल देना चाहिए।
Answer : ज्ञान की संरचना के लिए प्रचुर मौके प्रदान करने चाहिए।
Explanation : प्रगतिशील शिक्षा पारंपरिक शिक्षा प्रणाली के विकल्प के रूप में उभरकर आई है। इसका एकमात्र उद्देश्य व्यक्तिगत विभिन्नताओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों का समग्र विकास करना है। प्रगतिशील शिक्षा पद्धति को विकसित करने का श्रेय प्रसिद्ध अमेरिकन मनोवैज्ञानिक जॉन डीवी को जाता है। एक प्रगतिशील कक्षा में ज्ञान की संरचना के लिए बच्चों को प्रर्याप्त मौके प्रदान करने चाहिए।
....अगला सवाल पढ़े
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams