एक रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर होता है?

(A) वित्त-मंत्रालय के सचिव का
(B) गवर्नर, भारतीय रिवर्ज बैंक का
(C) वित्तमंत्री का
(D) इनमें से किसी का नहीं

Answer : वित्त-मंत्रालय के सचिव का

Explanation : एक रुपये के नोट पर वित्त-मंत्रालय के सचिव का हस्ताक्षर होता है। तथा एक रुपये के सिक्कों-नोटों और छोटे सिक्कों को छोड़कर भारत में विभिन्न मूल्यवर्ग (various denominations) के नोट जारी करने का एकाधिकार रिजर्व बैंक को प्राप्त है। रिजर्व बैंक सरकार के प्रतिनिधि के रूप में एक रुपए के नोटों तथा सिक्कों एवं छोटे सिक्कों का देश भर में वितरण कार्य करता है। करेन्सी नोट जारी करने के लिए वर्तमान में रिजर्व बैंक नोट प्रचालन की न्यूनतम निधि पद्धति (Minimum Reserve System) को अपनाता है। इस पद्धति के अंतर्गत रिजर्व बैंक के पास स्वर्ण एवं विदेशी ऋणपत्र कुल मिलाकर किसी भी समय 200 करोड़ रुपए के मूल्य से कम नहीं होने चाहिए। इनमें स्वर्ण का मूल्य (धातु तथा मुद्रा मिलाकर) 115 करोड़ रुपए से कम नहीं होना चाहिए। यह पद्धति रिजर्व बैंक ने 1957 के बाद अपनाई थी।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ek Rupaye Ke Note Par Kiska Hastakshar Hota Hai