एक विषुव एक वर्ष में कितनी बार आता है?

(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार

Answer : दो बार

Explanation : एक विषुव (Equinox) वर्ष में दो बार आता है। विषुव पृथ्वी की वह स्थिति है, जब सूर्य की किरणें विषुवत् रेखा पर लंबवत् पड़ती हैं और सर्वत्र दिन व रात बराबर होते हैं। 21 मार्च और 23 सितंबर को जब कोई भी ध्रुव सूर्य की ओर झुका हुआ नहीं होता है, तो दोनों गोलार्डों में दिन-रात 12 घंटे के होते हैं अर्थात् दिन-रात बराबर होते हैं, तो इसे विषुव (Equinox) कहते हैं। 23 सितंबर को शरद विषुव (Autumn Equinox) कहते हैं, 21 मार्च को वसंत विषुव (Spring Equinox), 3 जनवरी को उपसौर (Perihelion) और 4 जुलाई की स्थिति को अपसौर (Aphelion) कहते हैं। उपसौर अर्थात् 3 जनवरी को सूर्य, पृथ्वी के अधिक समीप रहता है, जबकि अपसौर अर्थात् 4 जुलाई को सूर्य व पृथ्वी के बीच की दूरी सर्वाधिक होती है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ek Vishuv Ek Varsh Mein Kitni Baar Aata Hai